बीजोपचार पर बिहार सरकार देती 90 फीसदी अनुदान



 













बिहार राज्य में फसलों और कीटों की समस्या से रोकने के लिए बीजोपचार की मुहीम चलायी जा रही है इस विषय पर बिहार के कृषि मंत्री  प्रेम कुमार ने कहा कि पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित रखने एवं वातावरण की सुरक्षा के साथ ही विपरीत परिस्थितियों में पौधों को कीट-व्याधि तथा बिमारियों से सुरक्षा हेतु उत्पादन लागत को कम करने की आवश्यकता को ध्यान में रखकर राज्य के सभी प्रखण्डों में बीज टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.

प्रेम कुमार ने कहा  "कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में फसल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बीज टीकाकरण अभियान का कार्यान्वयन राज्य के सभी प्रखण्डों में चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत खरीफ फसलों के बीजोपचार करने हेतु बीज टीकाकरण भान द्वारा बीजोपचार रसायन एवं जैव कीटनाशियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. बीजोपचार हेतु आवश्यक रसायनों एवं जैव कीटनाशियों पर 90प्रतिशत का अनुदान भी उपलब्ध कराया जा रहा है”.


कृषि मंत्री ने  कहा कि इस कार्यक्रम में प्रत्येक वाहन पर एक तकनीकी पदाधिकारी तथा चयनित कीटनाशी प्रतिष्ठान के एक प्रतिनिधि बीजोपचार रसायन, जैव कीटनाशी एवं फेरोमेन ट्रैप के साथ वाहन में मौजूद रहेंगे. तकनीकी पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा किसानों को बीज टीकाकरण करने के संबंध में तकनीकी जानकारी एवं इससे होने वाले लाभों के संबंध में अवगत करायेंगे. टीकाकरण वाहन पर मौजूद लिफलेट एवं पम्पलेट का वितरण किसानों के बीच करते हुए लाउडस्पीकर से भी प्रचारित कर किसानों को जागरूक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बीजोपचार कराने से फसलों के उत्पादन में वृद्धि होगी, फसलों का कीट-व्याधि एवं रोगों से सुरक्षा होगी तथा इस प्रकार किसानों की आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी