नीम ऑयल का बिजनेस फायदेमंद

5 लाख में करें नीम ऑयल बिजनेस, होगी 30-40 हजार रुपए हर माह इनकम





 




 

 

नई दिल्‍ली. सैकड़ों औषिधीय गुणों के कारण नीम की विभिन्‍न इंडस्‍ट्री में खासी डिमांड है। ऐसे में अगर आप भी कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो हो सकता है। इसकी डिमांड एफएमसीजी कंपनियों और फर्टिलाइजर इंडस्‍ट्री में काफी ज्‍यादा है । इसके अलावा नीम के अन्‍य प्रोडक्‍ट्स की भी बिक्री की जा सकती है। जहां तक ऑयल बनाने का बिजनेस की बात है तो इसमें आप शुरुआत में 5 से 6 लाख रुपए खर्च कर हर साल 3 से 4 लाख रुपए की इनकम कर सकते हैं। आइए जानते हैं किस तरह से होता है नीम का बिजनेस और कितनी होती इनकम...

 

 

 

 


5 से 6 लाख रुपए में शुरु हो जाएगा काम

नीम ऑयल का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास करीब 5 से 6 लाख रुपए की पूंजी होनी चाहिए। नई दिल्‍ली स्थित एनआईआईआर प्रोजेक्‍ट कंसलटेंसी सर्विस के सीनियर वाइस प्रेजीडेंट पीके त्रिपाठी ने को बताया कि नीम ऑयल निकालने के लिए लगभग 4 लाख लाख रुपए में छोटी मशीन (एक्‍सपेलर) आती है। इसके अलावा रॉ मटेरियल और मजदूरी के लिए आपके पास करीब 2 से 3 लाख रुपए होने चाहिए। इस मशीन की क्षमता प्रतिदिन 25 किलोग्राम तेल निकालने की है। लगभग 1 किलोग्राम निम्‍बोली (नीम का फल) से 100 एमल तेल प्राप्‍त किया जाता है।

 

 



40 फीसदी वार्षिक मिलता है रिटर्न

नीम ऑयल की विभिन्‍न मंडियों में कीमत 8000 रुपए से 9000 रुपए प्रति क्विंटल है। कीमत में उतार-चढ़ाव होता रहा है। ऐसे में यदि आप एक दिन में पूरी क्षमता से ऑयल निकालते हैं तो साल में आप 300 दिन भी मशीन चलाते हैं तो 75 क्विंटल ऑयल प्राप्‍त होगा। इस ऑयल को अगर आप 8 या 9 हजार रुपए प्रति क्विंटल भी नहीं बल्कि 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर से भी बाजार में बेचते हैं तो आपको 4.50 लाख रुपए कीमत मिलेगी। इसमें से अगर आप 1.5 लाख रुपए खर्च निकाल देते हैं तो आसानी से 3 लाख रुपए की शुद्ध इनकम होती है। मशीन यदि दोगुनी क्षमता की हो तो आप आसानी से 6 से 7 लाख रुपए की इनकम कर सकते हैं।

अगली स्‍लाइड में जानिए खेती से कैसे करें इनकम....

 



इफ्को बांट रहा फ्री में पौधे

नई सरकार ने पिछले दो सालों से नीम कोटेट यूरिया को जरूरी कर दिया है। ऐसे में प्रमुख सहकारी कंपनी इफ्को को बड़ी मात्रा में नीम के तेल की जरूरत है। तेल की खपत को पूरा करने के लिए इसकी खेती पर जोर दिया जा रहा है। इफ्को मौजूदा समय में 5 लाख नीम के पौधे फ्री में किसानों को वितरित कर रहा है। ये हाईब्रिड नीम है जो कि 3 साल में तैयार होता है। इफ्को के उत्‍तराखंड रीजन के वरिष्‍ठ प्रबंधक डॉ. रामभजन ने moneybhaskar.com  को बताया कि इफ्को देशभर में 34 हजार समितियों के माध्‍यम से किसानों से नीम की निंबोली को खरीदेगा। खरीद की दर फिलहाल 15 रुपए प्रति किलोग्राम रखी गई है। इसके लिए जरूरी नहीं कि किसान नीम की खेती के लिए कोई बागान बनाएं, इसे वे अपने खेतों की मेंढ़ पर भी कर सकते हैं।

..  



विदेशों में भी है डिमांड

नीम के ऑयल की डिमांड घरेलू स्‍तर पर ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी है। लिहाजा एक्‍सपोर्ट की भी इसमें बहुत संभावनाएं हैं। ऐसे में अगर आप अपना ब्रांड स्‍थापित करना चाहते हैं तो इसमें आप अच्‍छी इनकम कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि ब्रांडिंग इंटरनेट पर मौजूदा विभिन्‍न तरीकों को देखें। इंटरनेट पर कई ऐसी साइट्स हैं जहां पर नीम ऑयल के खरीददारों की डिमांड आती रहती है। यदि ब्रांडेड ऑयल की बात करें तो विदेशों में पतंजलि ब्रांड का शुद्ध नीम तेल (निम्‍ब तेल) 3.68 डॉलर प्रति 100 एमल की दर से बिक रहा है। ऐसे में आप सोच सकते हैं कि खुद का ब्रांड बनाकर आप कितना लाभ कमा सकते हैं।

.

 



पतंजलि में है भारी डिमांड

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद में नीम ऑयल का सिर्फ एफएमसीजी प्रोडक्‍ट्स में ही नहीं किया जाता बल्कि इसे डायरेक्‍ट भी बेचा जाता है। ऐसे में कंपनी में इसकी भारी डिमांड है। पतंजलि (हरिद्वार) के परचेज डिपार्टमेंट के सीनियर मैनेजर कंचन बिष्‍ट ने बताया कि वे विभिन्‍न लघु उद्योगों से नीम का तेल मंगाते हैं। इसके खरीदकर वे प्रोसेस करके अपने ब्रांड के नाम से बेचते हैं। पतंजलि में खुद भी तेल बनाया जाता है। इसके बाद भी तेल की कमी रहती है। लिहाजा कोई भी तेल बेचने का इच्‍छुक व्‍यक्ति स्‍थानीय ऑफिसेज में संपर्क कर सकता है।