<no title>

 किसानों को मेला लगाकर अनुदान पर दिए जा रहे हैं कृषि यंत्र 


कृषि यंत्र मेला बढती हुई जनसंख्या के परिप्रेक्ष्य में अधिक खाद्यान की आवश्यकता है एवं कृषकों की आय में वृद्धि किये जाने की जरुरत को दृष्टिगत रखते हुये वर्तमान खरीफ 2019 में आत्मा एवं कृषि सुचना तंत्र के सुद्दढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला व कृषक गोष्ठी एवं कृषि विशेषज्ञ चौपाल का आयोजन कर कृषिको में कृषि की नवीनतम तकनीकी एवं लाभकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराया जाना है | इस मेला में उत्तरप्रदेश संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी अपनी देख – रेख में कृषि निवेश मेला का आयोजन करायेंगे | इसमें सहायक विकास अधिकारी (कृषि)कार्य प्रभारी होंगे |