एक माह से फसल बर्बाद कर रहे थे, परेशान किसानों ने 150 मवेशी कलेक्टोरेट में छोड़े
- पुलिस ने बाहर निकाला तो किसान दोबारा पकड़कर कलेक्टोरेट में ले आए
हरदा.समीप के गांव अबगांव खुर्द गांव में पिछले एक महीने से आजाद मवेशी िकसानों की फसल चौपट कर रहे हैं। इससे आजिज आ चुके किसान गुरुवार को 150 से ज्यादा मवेशियों को घेरकर कलेक्टोरेट ले आए और परिसर में छोड़ दिया। इससे थोड़ी देर के लिए अजीबोगरीब स्थिति बन गई। कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों ने मवेशियों को कलेक्टोरेट से बाहर निकाला और सामने मंडी परिसर में छोड़ दिया। लेकिन किसान पुन: मवेशियों को घेरकर कलेक्टोरेट के गेट के सामने जमा हो गए। डेढ़ घंटे तक किसान मवेशियों को लेकर गेट के सामने जमे रहे।
एडीएम से बातचीत के बाद पहंुचाया कांजी हाउस
इसी दौरान किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम प्रियंका गोयल से चर्चा की। एडीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह तरीका गलत है। पहले शिकायत करनी चाहिए थी। किसान सुनील गोल्या ने कहा कि आप ही तरीका बता दें। इसके बाद मवेशियों को कांजी हाउस पहुंचाया गया।