बड़ौदा बैंक का किसानों के लिए कोड तोहफा launch Kiya digital platform



बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉन्च किया कृषि डिजिटल प्लेटफॉर्म








बैंक ऑफ बड़ौदा ने  हाल ही में एग्री डिजिटल प्लेटफॉर्म 'बड़ौदा किसान' लॉन्च किया है. गौरतलब है कि  किसान इस  प्लेटफॉर्म का उपयोग अपने मोबाईल फोन में भी कर सकते हैं.  इस प्लेटफार्म को लेकर बैंक ने एक बयान में कहा है कि "वेब आधारित पोर्टल किसानों की सभी जरूरतों को पूरा करेगा, इसमें फसल चक्र, मौसम का पूर्वानुमान, मिट्टी की नमी का स्तर, बाजार में फसलों की कीमतें और फसल के कीट आदि  शामिल हैं." इसके अलावा यह उत्पादकों को विभिन्न उत्पादों की खरीद (उदाहरण के लिए - बीज, उर्वरक या कीटनाशक) परामर्श सेवाएं, किराए पर कृषि उपकरण और कृषि उत्पादों की बिक्री के लिए बाजार संपर्क के द्वारा खेती बाड़ी की समस्याओं को सुलझाने का एक समग्र प्लेटफार्म प्रदान करेगा. इस  प्लेटफार्म के जरिए कृषि सेवाओं के डिजिटल होने से हमारे देश की अर्थव्यवस्था पर व्यापक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है.











ऋण योजनाओं का होगा शुभारंभ


बैंक ने कृषि प्रस्तावों (Agriculture Proposals) के लिए हैदराबाद और गांधीनगर में केंद्रीकृत प्रसंस्करण केंद्र (centralized processing hubs ) भी शुरू किए हैं. इसके साथ ही 2 नई ऋण योजनाओं (Loan Schemes ) की शुरुआत की गई.जिसमें एक योजना निर्माण के लिए और साथ ही सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय और घरेलू पेयजल सुविधाओं को ठीक करने के लिए शुरू की गयी है, जबकि दूसरी योजना  ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के निर्माण में मदद करने के लिए शुरू हुई है