विधायक को घेर का किसानों ने खराब फसल दिखाई कहा सरकार से मुआवजा दिलाओ या इस्तीफा दो

 





  • किसानो ने कलेक्टोरेट के गेट पर विधायक को रोका


अशोकनगर। अतिवर्षा से हुई फसल नुकसान के बाद अब किसान सर्वे और मुआवजे के लिए कलेक्टोरेट पहुंचने लगे हैं। मंगलवार को जनसुनवाई में विभिन्न गांवों से फसल खराब होने की शिकायत लेकर किसान पहुंचे, जहां सर्वे कराकर मुआवजे की मांग की।


ग्राम गडला से आए किसानों ने कलेक्टोरेट के गेट पर ही विधायक को रोक लिया और अपनी खराब फसल दिखाकर मुआवजे की बात कही। विधायक ने बोले इस तरह परेशान मत हो मुआवजा मिलेगा और सर्वे भी होगा।



अखाईटप्पा पंचायत के ग्राम गडला में अति वर्षा से उड़द और सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई है। किसान नारायण सिंह, सरदार, मिट्ठलाल, वीर सिंह, रूमाल सिंह ने बताया कि हमारे पास आय का और कोई साधन नहीं है। फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है।



कलेक्टोरेट के गेट पर विधायक जज पाल सिंह जब किसानों को मिले तो उन्होंने उनसे कहा ये देखो विधायक जी हमारी फसल नष्ट हो गई। हमने आपको चुना है आपसे कह सकते हैं। इसलिए हम अपनी शिकायत लेकर यहां आए हैं। विधायक ने किसानों को विश्वास दिलाते हुए कहा सर्वे हो जाए जितना भी नुकसान हुआ है उस हिसाब से मुआवजा मिलेगा