इंदौर के लोगों को भी रुलाया प्याज के भाव में


बाजार सूत्रों ने कहा कि नई प्याज की फसल, जिसमें नमी की मात्रा ज्यादा (गीली) है,छोटी साइज का प्याज शहर के खुदरा बाजारों में 40 से 50 रुपये प्रति किलो बेची जा रही है, जबकि अच्छी गुणवत्ता वाले सूखे प्याज (पुरानी फसल) 90 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है ।


उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान  भी जाता है इंदौर से प्याज
उल्लेखनीय है की इंदौर की देवी अहिल्याबाई होल्कर मंडी प्रदेश में एक बड़ी सब्जी मंडी है जहां सेमध्य प्रदेश के अलावा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को प्याज की आपूर्ति की जाती है।इन राज्यों में भी प्याज की मांग बढ़ने से भी पूर्ती गड़बड़ाई है और दाम बढ़ रहे है।


कीमतों में और इजाफा होने की आशंका 


हालांकि सरकार ने प्याज को निर्यात प्रतिबंध कर आपूर्ति  को समान्य  प्रयास करने को कहाहै लेकिन स्थानीय बाज़ार के एक व्यापारी ने कहा कि आपूर्ति के मुद्दों के कारण कीमतें अगले 20 दिनों तक बढ़ सकती हैं।