मध्य प्रदेश के वाहन डीलरों ने लगाया सरकार को करोड़ों का चूना
वाहन डीलरों ने सरकार को लगाई करोड़ों की चपत,

परिवहन विभाग और ईओडब्ल्यू की कार्रवाई में खुलासा

इंदौर,  प्रदेश में वाहन डीलरों द्वारा लंबे समय से कर चोरी कर सरकार को करोड़ो रुपए के राजस्व की चपत लगाई जा रही थी। यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है परिवहन विभाग व आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में। कर चोरी की जानकारी मिलने पर परिवहन और ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीमों द्वारा इंदौर, उज्जैन, सागर, मंदसौर, ग्वालियर व रतलाम में कई वाहन डीलरों के यहां एक साथ छानबीन की गई है, जिसमें कई डीलरों के यहां चार पहिया वाहनों के बेचने में करोड़ो रुपए की कर चोरी के मामले सामने आए हैं। खास बात यह है कि सागर में डीलरों ने गलती मानकर कुछ अतिरिक्त कर भी जमा करा दिया। जानकारी के अनुसार परिवहन और ईओडब्ल्यू को लगातार इस बात की शिकायतें मिल रही थी कि उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए कुछ वाहन डीलर छूट दे रहे हैं। ग्राहकों को छूट देने के लिए वाहन डीलर इनवाइस में अलग कीमत लिख रहे थे और परिवहन विभाग में कम कीमत पर बेचने की जानकारी भेज रहे हैं। जिला परिवहन अधिकारी को ऑनलाइन दी जाने वाली जानकारी में कीमत कम होने से डीलरों को रजिस्ट्रेशन का खर्च कम देना पड़ता है। इसका सीधा नुकसान परिवहन विभाग को हो रहा था। एक अनुमान के अनुसार परिवहन विभाग को इससे प्रतिवर्ष पचास से साठ करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है।

भोपाल में बंद मिले शोरुम

बताया जाता है कि भोपाल में वाहन डीलरों के यहां कार्रवाई के लिए परिवहन व ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम चार स्थानों पर गई थी, लेकिन बंद के कारण शोरूम नहीं खुले। एक दो दिन में डीलरों के कागजों की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी। उधर सागर में जैनम मोटर, उज्जैन में मीना मोटर्स तथा इंदौर में ईसा व श्री आटोमोबाइल के यहां जांच की गई। अभी कागजों की जांच पड़ताल जारी है, इसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

बिना परमिट चल रहे आपे ऑटो पर शुरू हुई कार्रवाई

परिवहन विभाग के उडऩदस्ते ने शहर में बिना परमिट दौड़ रहे आपे ऑटो को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। अब उडऩदस्ते द्वारा लगातार आपे ऑटो को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। करीब आधा दर्जन आपे ऑटो को जब्त कर आरटीओ परिसर में खड़ा कराया गया है। आरटीओ संजय तिवारी ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट का पालन किए बगैर चलने वाले आपे ऑटो पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। जिन स्थानों पर बिना परमिट, फिटनेस, बीमा के चलने वाले यात्री आपे ऑटो चलते हैं, उन स्थानों को तय कर चेकिंग अभियान चलाकर ऑटो के जब्त किया जाएगा।