किसानों को सम्मान दिलाने के लिए ढाई सौ किसान संगठनों का आव्हान...... 16 मई को मनाए किसान सम्मान दिवस
 


" alt="" aria-hidden="true" />  16मई को 250 किसान संगठन मनाएंगे"किसान सम्मान दिवस"



     किसान संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ.सुनीलम ने बताया कि 250 किसान संगठनों के मंच 'अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति' द्वारा देश भर में 16 मई को सुबह 9 बजे किसान सम्मान दिवस मनाया जाएगा।
 डॉ सुनीलम ने कहा कि कोरोना काल में किसानों ने जब देश भर में लॉकडाउन जारी है,तब अपनी जान हथेली पर रखकर खेती किसानी का काम जारी रखा जिसके चलते देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हुई है । किसानों को अपनी उपज सब्जियां एवं दुध बहुत कम दामों में बेचना पड़ा ,लाखों किसानों की फसल खेत में ही बर्बाद हो गई तथा दुध खराब हो गया ।
डॉ.सुनिलम ने कहा कि किसानों का योगदान का सम्मान करते हुए किसानों के कर्जे माफ करने तथा किसानों की फसलें समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए पैकेज की घोषणा करनी चाहिए थी,इसके साथ साथ सब्जी पैदा करने वाले किसानों और दुग्ध उत्पादक किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार को पैकेज देना चाहिए था। सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है ,इसके बावजूद किसान खेती करने में गर्व महसूस करता है तथा 135 करोड़ देशवासियों के लिए अनाज उत्पादन करता है।
डॉ.सुनीलम ने कहा कि 16 मई को "गर्व से कहो मैं किसान हूँ "के नारे के साथ किसान अपने खेतों में या घरों में कृषि उपकरणों एवं राष्ट्रीय ध्वज या संगठन ध्वज के साथ नारा लगाते हुए खड़े होंगे । इस अवसर पर किसानों का सम्मान भी किया जाएगा ।