खाद, मिट्टी खरीदी में करोंड़ो का घोटाला
भोपाल /प्रदेश में पौधारोपण के नाम पर की जाने वाली गड़बडिय़ों पर लगाम नहीं लग पा रही है। इसके चलते एक मामले की जांच पूरी नहीं हो पाती है कि दूसरा मामला सामने आ जाता है। हाल ही में प्रदेश के सागर व दमोह में कराई गई जांच में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। इन दोनों ही जगहों पर कैंपा योजना से प्रस्तावित पौधारोपरण के नाम पर खाद और मिट्टी की खरीदी में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार सामने आया है। उत्तर सागर वनमंडल द्वारा पौधारोपण के लिए 4.74 करोड़ रुपये की खाद-मिट्टी की खरीदी गई, जो जांच में सिर्फ चंद गड्ढों में ही डली पायी गई। इसी तरह का कुछ गड़बड़झाला दमोह वनमंडल में भी सामने आया है। यहां पर लेंटाना उन्मूलन के नाम पर अफसर एवं कर्मचारियों ने 20 झाडिय़ां उखाड़ी और 1.19 लाख रुपय के बिल लगा दिए। औचक निरीक्षण में इस गड़बड़झाले का खुलासा होने के बाद इसकी रिपोर्ट प्रधान मुख्य वनसंरक्षण (कैंपा) आनंद बिहारी गुप्ता द्वारा वन बल प्रमुख को दे दी गई है। अब इस मामले की जांच के लिए दो अफसरों की कमेटी गठित कर जांच कराई जा रही है। दरअसल बीते माह पीसीसीएफ कैंपा एबी गुप्ता जब पौधारोपरण की तैयारी का जायजा लेने उत्तर सागर वनमंडल पहुंचे तो वहां 13 स्थलों पर पौधारोपण की तैयारी की जा रही थी। इस दौरान उनके द्वारा 75 फीसद क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, तो सामने आया कि अफसरों ने गोबर खाद और मिट्टी खरीदी के नाम पर करोड़ों की गड़बड़ी की गई है। खास बात यह है कि इस खरीदी के लिए वनमंडल में टेंडर तक नहीं बुलाए गए। बगैर टेंडर के ही अफसरों ने 313 लाख रुपए की मिट्टी और 161 लाख रुपए की गोबर खाद खरीद डाली। यही नहीं खाद और मिट्टी भी सिर्फ चंद गड्ढों में ही मिली। इस दौरान गड्ढों की गहराई 60 की बजाय 25-30 सेंटीमीटर ही पाइ्र गई। इस गडबड़ी के लिए अफसरों और कर्मचारियों ने मिलकर ऐसी जगह का चयन किया जहां कभी लेंटाना रहा ही नहीं।
20 झाडियों को उखडऩे का खर्च 1.19 लाख
गुप्ता द्वारा जिले के दमोह, तेजगढ़, तेंदूखेड़ा, तारादेही और सागौनी के 13 क्षेत्रों का के निरीक्षण के दौरान 22 हेक्टेयर में लेंटाना उन्मूलन करना बताया गया है। इन सभी में 1.19 लाख रुपए की बराबर राशि खर्च करना बताया गया। इस दौरान पाया गया कि कक्ष क्रमांक पीएफ 183 में 30-35 झाडिय़ों में से 20 झाडिय़ां उखाडक़र 1.19 लाख रुपए का बिल भुगतान के लिए लगा दिया गया। इसी तरह से तारादेही क्षेत्र में अफसरों ने 1.15 लाख रुपए से लेंटाना की झाडिय़ां उखाडऩे का उल्लेख किया है , लेकिन मौके पर इसका कोई भी साक्ष्य ही नहीं मिला।
ऑडियो हो रहा वायरल
दमोह में पदस्थ रेंजर से पीसीसीएफ कैंपा की चर्चा का एक ऑडियो इस समय वायरल हो रहा है। जिसमेंं पीसीसीएफ, रेंजर से आकर मिलने का कह रहे हैं और रेंजर कह रहा है कि आपकी सेवा कर देंगे। हालांकि गुप्ता राशि मांगने की बात का खंडन कर रहे हैं।